FRONT FACE News
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राष्ट्रीय सिंधी मंच महिला विंग रायगढ़ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

राष्ट्रीय सिंधी मंच महिला विंग रायगढ़ का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

रंगोली प्रतियोगिता – आरती जगवानी प्रथम, मेहर बत्रा द्वितीय, सिमरन जज्ञासी तृतीय
रायगढ़। राष्ट्रीय सिंधी मंच महिला विंग रायगढ़ का दीपावली मिलन समारोह स्थानीय गुलाब गार्डन टीवी टावर रोड में संपन्न हुआ।
जहां पर रंगोली प्रतियोगिता 2023 के पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें
आरती जगवानी प्रथम,
मेहर बत्रा द्वितीय
,
सिमरन जज्ञासी तृतीय
और चाहत कटारे को विशेष पुरस्कार प्राप्त हुआ।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष धनतेरस के दिन राष्ट्रीय सिंधी मंच महिला विंग रायगढ़ के द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें प्रतियोगी अपने घरों में रंगोली सजाते हैं जिसे संस्था द्वारा नियुक्त दो अलग-अलग निर्णायक टीम द्वारा अवलोकन किया जाता है। और फिर दोनों के नंबरों के आधार पर प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कारों की घोषणा की जाती है। इस वर्ष की थीम “रामायण” रखी गई थी और चुनाव को देखते हुए स्वीप के अंतर्गत 18 वर्ष से ऊपर के नये मतदाताओं को उत्साहित करने हेतु रंगोली बनाने पर विशेष पुरस्कार की घोषणा की गयी थी। जिसमें प्रतिभागियों ने बहुत ही उम्दा किस्म की रंगोलियां बनाई थी सभी रंगोली अपने आप में बेहतर थी. निर्णायक टीम द्वारा प्रदान किए गए नंबरों के आधार पर पुरस्कारों की घोषणा की गई उक्त पुरस्कार टाउन हॉल के सामने स्थित फैशन बाजार द्वारा प्रदान किए गए थे। तथा सांत्वना पुरस्कार मोटवानी कंसलटेंसी द्वारा प्रदान किए गए सदस्यों द्वारा आयोजित इस मिलन समारोह में दो गेम भी खिलाये गए थे जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें एक खेल में पूनम मोटवानी प्रथम और अंजली लालवानी  द्वितीय  जबकि दूसरे खेल में संजना लालवानी प्रथम और अनमोल चंदवानी द्वितीय रहे जिन्हें स्थल पर ही मोटवानी कंसल्टेंसी द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार राष्ट्रीय सिंधी मंच के प्रदेश प्रभारी महिला विंग पूनम मोटवानी ,कार्यक्रम संचालक परी कटारे ,निर्णायक टीम सदस्य प्रीती मेहानी और फैशन बाजार की संचालक सुमन मसंद द्वारा प्रदान किये गये। कार्यक्रम में दीपा अंबवानी, भूमि वलेचा, मिनी पंजाबी, , दिशा तलरेजा, रितु तलरेजा, पूजा चेतवानी, रेखा चेतवानी,  का विशेष योगदान रहा। राष्ट्रीय सिंधी मंच (रजि )की संस्थापक अध्यक्ष डॉ सपना कुकरेजा रायपुर ने दूरभाष पर सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
Front Face News
Author: Front Face News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

[espro-slider id=160]

लाइव क्रिकट स्कोर

Gold Price


Gold price by GoldBroker.com

राशिफल

× How can I help you?