FRONT FACE News
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जानिये आखिर क्या है एसआईपी

जानिये आखिर क्या है एसआईपी

सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूच्यूअल फंड्स द्वारा प्रस्तावित एक ऐसा निवेश का जरिया है जिसके माध्यम से एक व्यक्ति एक निर्धारित रकम, नियमित अंतराल में म्यूच्यूअल फंड्स के किसी स्कीम में – जैसे मासिक या त्रैमासिक, बजाय एक मुश्त रकम की अदायगी के, निवेश कर सकता है| यह किश्त 500  रुपये प्रति माह की मामूली रकम भी हो सकती है। जो बहुत कुछ रेकरिंग डिपाजिट (आवर्ती जमा) से मिलती-जुलती है| ये इसलिए भी आसान है क्योंकि आप अपने बैंक को ये स्थाई अनुदेश दे सकते हैं कि आपके खाते से ये रकम हर माह डेबिट (निकासी) होता रहे| यहां यह भी उल्लेखनीय है कि व्यापारी वर्ग प्रतिदिन अपनी बिक्री से निवेश करने में अपने आप को बहुत ही सहज महसूस करते हैं ।  उनकी इस मांग को देखते हुए म्युचुअल फंड ने भी प्रतिदिन उनके खाते से न्यूनतम 100 की राशि डेबिट कर उन्हें प्रतिदिन म्युचुअल फंड में निवेश का अवसर दिया है । हर दुकानदार के पास ऐसा बैंक खाता होता है जिसमें उनके ग्राहक यूपीआई से भुगतान करते हैं ऐसे बैंक खाते से एसआईपी शुरू की जा सकती है ।

एम्फी सर्टिफाइड निवेश सलाहकार मानिक मोटवानी ने बताया कि SIP भारतीय म्यूच्यूअल फंड्स निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चला है, इसलिए कि ये निवेशक को बाज़ारों के उथल-पुथल और समय गणना की चिंता से अलग रख एक अनुशाशित तरीके से निवेश में सहायता करता है| लम्बी अवधि के निवेश के लिए म्यूच्यूअल फंड्स द्वारा प्रस्तावित SIP निवेश की दुनिया में क़दम रखने का यकीनन सबसे बढ़िया रास्ता हैं|

निवेश से सर्वाधिक और श्रेष्ठ प्राप्ति के लिए, बेहद ज़रूरी है लम्बी अवधि के लिए निवेश हो, जिसका सीधा अर्थ यह कि आप जल्द से जल्द निवेश आरम्भ करें ताकि आपके लक्ष्य लाभ अधिकतम हों|

मोटवानी कंसलटेंसी आपको घर बैठे म्युचुअल फंड एवं निवेश के अन्य संसाधन और आयकर ,बीमा ,मकान हेतु ऋण से संबंधित सभी मार्गदर्शन निशुल्क उपलब्ध  करवाती है। सभी कंपनियों के सभी प्रोडक्ट एवं आपके पुराने लंबित क्लेम और पूर्णावधि दावे से संबंधित सभी सेवाओं के लिये आपको केवल हमें एक कॉल करना है और अपने पोर्टफोलियो से संबंधित सारी जानकारी हमें देनी है हम आपको आपके पुराने निवेश के साथ ही आपके नए निवेश की  प्लानिंग करके देंगे जिससे आपके जीवन के सभी निर्धारित लक्ष्य पूरे हो सके । मोटवानी कंसलटेंसी पिछले 57 वर्षों से निवेश की दुनिया में आपके साथ है एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के निवेश से संबंधित जानकारी और सेवाएं प्राप्त करें ।

 

डायल करें 9826177486, 9827196864 ,9827113144 ,9826316520 ,9827914499,9977082182,8109458333 विजिट करें motwaniconsultancy.com
Front Face News
Author: Front Face News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

[espro-slider id=160]

लाइव क्रिकट स्कोर

Gold Price


Gold price by GoldBroker.com

राशिफल

× How can I help you?