FRONT FACE News
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

संतुलित विकासोन्मुख और सुकून भरा बजट – हीरा मोटवानी

संतुलित विकासोन्मुख और सुकून भरा बजट – हीरा मोटवानी 

रायगढ़।  वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा  प्रस्तुत आम बजट 2024 पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन रायगढ़ के अध्यक्ष हीरा मोटवानी ने कहा कि यह बजट संतुलित, विकासोन्मुख तथा सुकून भरा बजट है।

उन्होंने कहा कि जब गाड़ी एनएच पर चौथे और पांचवें गेयर अपनी संतुलित रफ़्तार पर चल रही हो तब गेयर बदलने का कोई औचित्य नहीं होता। ठीक इसी तरह जब देश की अर्थ व्यवस्था अपनी रफ्तार से विकासशील से विकसित राष्ट्र की ओर संतुलित गति से बढ़ रही हो तब ऐसे माहौल में बजट में बहुत अधिक परिवर्तन करके उसके रास्ते में परिवर्तन लाना  औचित्यहीन नजर आता है।  हम सभी देख रहे हैं कि वर्तमान सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर, रेल, सड़के, शिक्षा, स्वास्थ्य, और वैकल्पिक ऊर्जा पर बहुत अधिक ध्यान दिया है जिसके कारण देश में परिवर्तन स्पष्ट दिखाई दे रहा है।  इस बार भी बजट में गरीब, महिला, युवा, किसान, इंफ्रास्ट्रक्चर, रेल, डिफेन्स , समुद्री रेल, हवाई मार्ग ,पर विशेष ध्यान दिया गया है।  517 नए हवाई मार्ग और 149 एयरपोर्ट बनाने से न केवल हवाई मार्ग सस्ता एवं सुलभ होगा बल्कि 40000 रेल कोच को वंदे भारत रेल कोच में परिवर्तित करने से रेल यात्रियों को भी अत्यंत सुविधा प्राप्त होगी , इस बार मछली पालन और स्किल डेवलॅपमेंट पर विशेष ध्यान दिया गया है।  वहीं पर्यटन के क्षेत्र में सभी राज्यों को विशेष प्रोत्साहन के साथ लक्षद्वीप को विशेष रूप से पर्यटन के लिए आगे किया गया है जिससे एक आम देशवासी भी उन सभी नज़ारों  एवं सुविधाओं का लुफ्त ले सकेगा जो विदेशों में मय्यसर है।

हीरा मोटवानी ने आगे कहा कि आयकर में यद्यपि कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है फिर भी पुराने टैक्स डिमांड जो कि वर्ष 2010 तक 25000 के और वर्ष 2015 तक 10000 के पेंडिंग पड़े हैं उन सब को विलोपित करने की घोषणा तथा अनुमानित कराधान योजना  में खुदरा व्यापार के लिये टर्नओवर को  2 करोड़ से 3 करोड़ तथा व्यवसायियों को 50 लाख से 75 लाख करना भी एक बड़ी छूट है।

इससे व्यापार में आसानी होगी और लोगों का टर्नओवर बढ़ेगा। सौर ऊर्जा  को बढ़ावा देने के लिए जो लोग सौर उर्जा को अपनाएंगे उन्हें 300 यूनिट तक बिजली फ्री करना भी स्वागत योग्य है।  प्रदेश  चेंबर   रायगढ़ इकाई के महामंत्री राजेश अग्रवाल करतार सिंह कालरा, बजरंग अग्रवाल, विनय कुमार अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल {तुलसी} राकेश पटेल , नवीन खजांची, उमाशंकर पटेल, जय अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, (गांधी गंज) मनोज बेरीवाल, बजरंग अग्रवाल जूट मिल, प्रदीप श्रृंगी, अशोक जैन, ललित बोंदिया ,अनिल गर्ग ने कहा कि हम इस संतुलित और  विकासोन्मुख  बजट का स्वागत करते हैं ।

Front Face News
Author: Front Face News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

[espro-slider id=160]

लाइव क्रिकट स्कोर

Gold Price


Gold price by GoldBroker.com

राशिफल

× How can I help you?