भारत के संविधान निर्माण में रायगढ़ के योगदान से गौरव की अनुभूति होती है- सुजीत विश्वास
रायगढ़। रायगढ़ के आयकर कार्यालय प्रांगण में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह आयकर अधिकारियों कर्मचारियों एवं कर सलाहकारों की उपस्थिति में उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया । आयकर अधिकारियों द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम को आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास ने संबोधित करते हुए सभी को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी उन्होंने देश की स्वतंत्रता एवं संविधान निर्माण में योगदान देने वाले रायगढ़ के महान सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए देश की रक्षा में तत्पर वीर जवानों को भी याद किया। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान निर्माण में रायगढ़ से सांसद स्व। पंडित किशोरी मोहन त्रिपाठी जी का योगदान हर रायगढ़ वासी को गौरव की अनुभूति प्रदान करता है।
आयकर अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि भारत हमेशा से एक शांतिपूर्ण देश रहा है आज जबकि पूरे विश्व में युद्ध और अशांति का माहौल है भारत अपनी ने अखंडता और संप्रभुता की मिसाल कायम रखी है उन्होंने भारतीयों की सहनशीलता एवं भारतीय संस्कृति की विशेषता का उल्लेख करते हुए बताया कि हम सभी को अपने भारतीय होने पर गर्व महसूस करना चाहिए और देश में कराधान हेतु अपने दायित्व का उचित निर्वहन करना चाहिए ।
आयकर अधिकारी के के पुरोहित ने संविधान निर्माण में योगदान देने वाले उड़ीसा एवं छत्तीसगढ़ के सपूतों को याद करते हुए बताया कि हमारा संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है यह संविधान अपने आप में काफी विशेषताओं को सम्मिलित किए हुए है आज भारत एक महान गणतंत्र देश के रूप में पूरे विश्व में जाना जाता है।
आयकर सलाहकार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में आजादी मिलने के बाद भी ब्रिटिश शासन द्वारा स्थापित अधिनियम 1935 के अनुसार ही चल रहा था। 26 जनवरी 1950 को तात्कालिक राष्ट्रपति महामहिम डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा ध्वजारोहण के साथ गवर्नर जनरल के शासन का अंत हुआ और भारत का संविधान लागू हुआ ।
उन्होंने संविधान निर्माण में योगदान देने वाले रायगढ़ के सपूत सांसद स्व. किशोरी मोहन त्रिपाठी जी एवं उनके सुपौत्र शहीद विप्लव त्रिपाठी को याद करते हुए कहा कि रायगढ़ त्रिपाठी परिवार के योगदान को कभी भुला नहीं पाएगा। सभा को आयकर अधिवक्ता सुनील अग्रवाल, ईश्वर प्रसाद पटेल, अमित जैन एवं अन्य अतिथियों ने संबोधन संबोधित किया आज के कार्यक्रम में बच्चों ने भी काफी उत्साह के साथ भाग लिया कुमारी तान्या, कुमारी काव्या एवं मास्टर सक्षम ने गणतंत्र दिवस पर अपने भाषण की प्रस्तुति दी।आज के कार्यक्रम में प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं आयकर सलाहकार संघ रायगढ़ के सचिव हीरा मोटवानी , सी ए अरुण अग्रवाल ,सोनिल अग्रवाल , राजेश जैन ,अमित मोदी, शिव बेहरा ,संतोष आदित्य, प्रकाश नामदेव , आयकर निरीक्षक श्रीमती एन स्मिता ,कार्यालय अधीक्षक संजीव पांडे , राजेश कुमार, संतराम यादव , सतीश साव , हुकुम सिंह ,राजेंद्र ,बलराम ,दिलीप सहित सी ए एवं अधिवक्ता उपस्थित थे ।आयकर अधिकारी देवनारायण नायक ने ने कार्यक्रम
का संचालन करते हुए आगंतुक अतिथियों एवं कर सलाहकारों एवं अन्य का आभार प्रकट किया।



