जीवन बीमा के प्रति लोगों का बढ़ा रुझान – मोती मोटवानी
रायगढ़। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा रायगढ़ के कैलेंडर वर्ष 2022 के प्रथम एमडीआरटी अभिकर्ता मोती मोटवानी बिलासपुर में लियाफी द्वारा आयोजित सम्मेलन में सम्मानित हुए। कार्यक्रम में लियाफी यूनियन के भीष्म पितामह बी एम चारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर शर्मा लियाफी के अग्रणी नेता नयन कमल, श्यामल चक्रवर्ती, कुलदीप भोलिया, सईद खान, बिलासपुर एवं सेंट्रल जोन के अध्यक्ष सैयद इमरान आलम, भारतीय जीवन बीमा निगम बिलासपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एस के आनंद, मंडल विपणन प्रबंधक सुधीर कन्नमवार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जय जयपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही ,इस भव्य कार्यक्रम को जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया। अपने अग्रणी अभिकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए जिस प्रकार की तैयारियां की गई थी उससे ऐसा लग रहा था मानों किसी विदेशी धरा पर यह आयोजन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष मोटवानी परिवार के सदस्य मिलियन डॉलर राउंड टेबल के लिए अहर्क होते हैं। अपने सम्मान पर मोती मोटवानी ने कहा कि बीमा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है। रायगढ़ वासियों का प्यार और सहयोग हमारी अमूल्य निधि है। हमारे निवेशक हमारे लिए अमूल्य नगीनों की तरह है कई परिवार तो ऐसे हैं जो हमारे पूज्य पिता स्व.एल सी मोटवानी के इस व्यवसाय में उद्भव काल से ही हम से जुड़े हुए हैं और हमें उनका सहयोग मिलता रहता है। हम अपने तमाम निवेशकों का तहे दिल शुक्रिया अदा करते हैं और आशा करते हैं कि भविष्य में भी हमें उनका अमूल्य सहयोग प्राप्त होगा।