जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय

जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय 

यह हादसा उज्जैन रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है ।  हालांकि फ्रंट फेस  इसकी पुष्टि नहीं करता है।  फिर भी जो मंजर सामने में है वह रोंगटे खड़े कर देने वाला है।  और एक संदेश दे रहा है कि हमें अपने जान की कीमत को समझना चाहिए।  यह शख्स दोनों हाथों में चाय लेकर रेंगती गाड़ी में चढ़ने की कोशिश कर रहा था अचानक गाड़ी ने स्पीड पकड़ी और यह फिसल कर नीचे गिर पड़ा।  यह तो ऊपर वाले का कमाल है कि उसने देवदूत भेजकर उसे बचा लिया वरना वह गाड़ी के नीचे चला जाता और  एक बड़ा हादसा हो सकता था।  आप सभी से निवेदन है कि इस प्रकार के लापरवाही भरे कार्य न करें अपने परिवार के लिए आपकी जान अत्यंत कीमती है।

Front Face News
Author: Front Face News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

[espro-slider id=160]

लाइव क्रिकट स्कोर

Gold Price


Gold price by GoldBroker.com

राशिफल

× How can I help you?