राम मय रायगढ़ में दिनदहाड़े उठाई गिरी का प्रयास
रायगढ़। पिछले 3 दिनों से रायगढ़ में प्रभु श्री राम के नाम की बयार चल रही है। हर तरफ बस राम ही राम है। आज मुख्यमंत्री भी राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के समापन के लिए रायगढ़ पधारे हैं। सारा शासकीय अमला कार्यक्रम के आयोजन और वी आई पी के सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है। मौसम विभाग से 48 घंटे का लू अलर्ट जारी होने से सड़कें सुनसान हैं। ऐसे में मौका पाते ही दोपहर 12 बजे के लगभग एक उठाई गिरे ने गौरी शंकर मंदिर रोड स्थित गर्ग ज्वेलर्स में सामान देखने के बहाने सोने के गहने लेकर भागने का प्रयास किया परंतु दुकान मालिक की सतर्कता से उसका यह प्रयास विफल रहा। दुकान मालिक ने बड़ी फुर्ती से अपने काउंटर को क्रॉस करते हुए उसे तब पकड़ लिया जब वह मोटरसाइकिल पर भागने का प्रयास कर रहा था। इस झूमा झटकी में मौका पाते ही उठाई गिरा मोटरसाइकिल और हार दोनों छोड़कर भाग निकला। हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर अपनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। दुकान के सीसीटीवी कैमरे मैं मौजूद इस घटना को वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
