स्वास्थ्य बीमा आज के युग की सबसे बड़ी जरूरत -चंदन मोटवानी
पवित्र जगन्नाथ पुरी धाम में हुआ सम्मान
रायगढ़। स्वास्थ्य बीमा आज के युग की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है क्योंकि स्वास्थ्य सुविधाएं इतनी महंगी हो चुकी है कि ईश्वर न करे यदि किसी को किसी गंभीर बीमारी ने घेर लिया या फिर कोई दुर्घटना हो गई तो एक मध्यमवर्गीय परिवार इसके पूरे खर्च उठाने में सक्षम नहीं होता है। और कभी-कभी तो लोगों को कर्ज भी उठाना पड़ता है, इसलिए कोविड काल के बाद स्वास्थ्य बीमा हर परिवार की जरूरत बन गया है। रायगढ़ के जाने-माने स्वास्थ्य बीमा विशेषज्ञ सलाहकार चंदन मोटवानी ने आगे कहा कि मैं कोशिश करता हूं कि मैं लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकूं, कई बार मुझे ऐसा महसूस होता है कि लोग इसे अपनी सुरक्षा नहीं बल्कि मेरी व्यक्तिगत जरूरत समझते हैं। उन्हें लगता है कि मैं अपना प्रोडक्ट बेचना चाहता हूँ, परंतु मैं उन्हें यह बात समझाना चाहता हूं कि भले ही हम मेरा पेशा हो परंतु इसके पीछे परमार्थ की जो भावना छुपी हुई है लोग उस पर फोकस करें। ईश्वर न करें यदि उनके परिवार में कोई ऐसी मेडिकल जरूरत आ पड़ती है तो मेरा यह प्रोडक्ट उनके कितने काम आ सकता है और तब इसकी कितनी अहमियत होगी इस बात को समझना बहुत जरूरी है। उड़ीसा के पवित्र धाम जगन्नाथपुरी में आयोजित एचडीएफसी एर्गो सम्मान समारोह में गोल्ड क्लब की सदस्यता को कायम रखते हुए चंदन मोटवानी ने अपना पुरस्कार अपनी माताश्री अनीता मोटवानी के साथ ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि बीमा व्यवसाय मैं अपना एक विशिष्ट मुकाम हासिल करने वाले मोटवानी परिवार द्वारा विगत लगभग 55 वर्षों से पालिसी धारकों को अपनी सेवाएं समर्पित की जा रही है अपने स्वर्गीय दादाश्री लालचंद मोटवानी के बाद उनका व्यवसाय आगे बढ़ाते हुए पूरे परिवार ने बीमा व्यवसाय को अपने अर्थ उपार्जन के साथ-साथ एक सेवा कार्य के रूप में अपनाया है.उनके इन सम्मान समारोह में सेंट्रल ज़ोन के अधिकारी विवेकानंद पांडे ,अमित गुप्ता, एवं योगेश कुलकर्णी ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उन्हें सम्मानित किया। चंदन मोटवानी ने कहा कि यह सम्मान मेरे पॉलिसी धारकों का है जिन्होंने मुझ पर और एचडीएफसी एर्गो पर अपना विश्वास जताया है। चन्दन ने कहा कि एचडीएफसी एर्गो में आगे बढ़ने की प्रेरणा उन्हें अपने चाचा जवाहर मोटवानी और बड़े भाई रतन मोटवानी से प्राप्त हुई है ,उनका मार्गदर्शन और सहयोग मुझे निरंतर मिलता है।