FRONT FACE News
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आयुष पांडे बने स्टेट अकाउंट ऑफिसर

आयुष पांडे बने स्टेट अकाउंट ऑफिसर

रायगढ़। रायगढ़ के होनहार युवा चक्रधर नगर बंगला पारा निवासी आयुष पांडे सुपुत्र भरत राज पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता सुपौत्र एस एस पांडे ने  छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग  2023 की परीक्षा प्रथम प्रयास में बिना किसी कोचिंग लिए उत्तीर्ण कर स्टेट अकाउंट ऑफिसर के पद पर सफलता प्राप्त की है। जो कि किसी भी युवा के लिए प्रेरणादायक है क्योंकि आज लोग यह समझते हैं कि बिना बड़े शहरों में जाए और बिना किसी बड़े कोचिंग इंस्टीट्यूट में  शिक्षा ग्रहण किए इस प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं को पास नहीं किया जा सकता परंतु आयुष पांडे ने इस मिथक को तोड़ कर दिखाया है। आयुष पांडे अपनी चमकीली सफलता का श्रेय परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा ,अपने माता-पिता और अपने शुभचिंतकों की शुभकामनाओं और अपनी मेहनत को देते हैं उनका मानना है कि यदि आप ठान  लें  कि मुझे अमुक कार्य करना है तो फिर कोई भी बाधा आपके उस कार्य के संपादन में नहीं आ पाती, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत से कुछ भी पाया जा सकता है।  उन्होंने बताया कि वे प्रतिदिन 6 से 8 घंटे अपनी पढ़ाई को देते थे। वे इसके बाद आगे और तैयारी के साथ पुनः प्रयास करने की इच्छा रखते हैं। उनकी इस सफलता पर उनके मित्रों एवं परिजनों की ओर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है रायगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता एस के नंदे ,सत्येंद्र कुमार सिंह, एम एम राबरा ,ए के पटनायक,लाल मणि त्रिपाठी ,देवेंद्र पांडेय,सुदर्शन प्रधान, लोकनाथ केशरवानी, नरेंद्र प्रधान, दिलीप जायसवाल, शिशिर वर्मा, कालिका दत्त पांडे,हीरा मोटवानी,राजेश अग्रवाल सहित उनके इष्ट मित्र और परिजनों ने उन्हें बधाई दी है।
Front Face News
Author: Front Face News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

[espro-slider id=160]

लाइव क्रिकट स्कोर

Gold Price


Gold price by GoldBroker.com

राशिफल

× How can I help you?