प्रदेश चेम्बर ने रेल टर्मिनल के लिए राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़। प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की जिला इकाई रायगढ़ ने रायगढ़ से राज्यसभा सांसद माननीय देवेंद्र प्रताप सिंह जी को ज्ञापन सौंपते हुए रायगढ़ में रेल टर्मिनल की मांग फिर से उठाया है। प्रदेश चेम्बर ने कहा कि दिनांक 14-09-1998 को रायगढ़ में टर्मिनल का शिलान्यास तत्कालीन रेल मंत्री द्वारा किया गया था तथा उसके लिए 5 करोड रुपए आउट ऑफ टर्न स्वीकृत भी किए गए थे। आज 26 वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद भी उक्त टर्मिनल का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है।
तत्कालीन रेल मंत्री ने शिलान्यास के अवसर पर मंच से अपने संबोधन में कहा था कि राज्य सरकार आवश्यक भूमि जल्द उपलब्ध करा दे तो निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा राज्य सरकार ने आवश्यक भूमि भी उपलब्ध करा दी है फिर भी निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है । बिलासपुर मंडल देश का सर्वाधिक आय देने वाला मण्डल है । रायगढ़ छत्तीसगढ़ प्रांत से शुरू होने वाला सबसे बड़ा स्टेशन है ।
रायगढ़ नगर कला एवं साहित्य की नगरी है और अब यहां विभिन्न औद्योगिक संयंत्र लग जाने के कारण यह इस्पात और ऊर्जा नगरी के रूप में भी ख्याति प्राप्त कर चुका है। यहां कोयले की कई बड़ी खदानें हैं। उल्लेखनीय है कि रायगढ़ में गुड्स साइडिंग शहर के अंदर होने के कारण ट्रांसपोर्ट से माल ढुलाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार बिलासपुर के रेल प्रशासन द्वारा शहर से बाहर रेलवे की 10 एकड़ जमीन पर टर्मिनल एवं गुड्स साइडिंग का संयुक्त प्रस्ताव रेलवे बोर्ड दिल्ली को कई बार भेजा जा चुका है जो अब तक लंबित है ।
प्रदेश चेंबर के रायगढ़ अध्यक्ष हीरा मोटवानी महामंत्री राजेश अग्रवाल एक्शन कमेटी के कार्यवाहक पदाधिकारी सूरज अग्रवाल ने माननीय सांसद महोदय से अनुरोध किया है कि रायगढ़ में कोचिंग टर्मिनल एवं गुड्स साईडिंग के लंबित प्रस्ताव को अपने प्रयासों से आगे बढ़ाते हुए रायगढ़ की इस बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा करवाने में अपना योगदान प्रदान करें ।