जानिये आपके आधार पर कितने चल रहे हैं सिम
रायगढ़। अक्सर ऐसा होता है कि जिस दुकान से आप सिम कार्ड खरीदते हैं, दुकानदार आपके आधार कार्ड पर ब्लैक में महंगे दामों पर दूसरे के लिए सिम कार्ड खोल देते थें। लेकिन अब साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार की आई टी मिनिस्ट्री ने हाल ही में ऐसे दुकानदारों और डिस्ट्रीब्यूटर पर नए नियम लागू किए हैं कि उन्हें पुलिस वेरिफिकेशन और ई-केवाईसी यानी इलेक्ट्रॉनिक तौर पर अपने ग्राहक के बारे में जानकारी अपडेट करना जरूरी है। अगर डिस्ट्रीब्यूटर या दुकानदार इस नियम को तोड़ते हैं, तो उन पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है।
एक आधार पर कितने ले सकते हैं सिम
भारत में आधार कार्ड सभी नागरिक के लिए अनिवार्य है और नियम के मुताबिक एक आधार कार्ड पर 9 सिम तक खरीदे जा सकते हैं। कई बार किसी दूसरे के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके कोई अन्य व्यक्ति सिम चला रहा होता है और जिसका आधार यूज किया जा रहा है, उस शख्स को इस बात की जरा भी खबर नहीं होती है। वहीं, अगर आपके आधार कार्ड पर कोई दूसरा यूजर सिम यूज कर रहा है, तो इस बात की जानकारी आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं। आइए आज जानते हैं कि कैसे आप अपने आधार पर कुल रजिस्टर सिम कार्ड का पता लगा सकते हैं।
- एक तरीका दूरसंचार विभाग की वेबसाइट tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाना है।
- इस वेबसाइट पर, आपको “टेलीकॉम यूजर” सेक्शन में “आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर” विकल्प दिखाई देगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने से आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- फॉर्म भरने के बाद, आपको “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा।
- कुछ समय के बाद, आपको एक पेज दिखाई देगा, जिसमें आपके आधार कार्ड से जुड़े सभी मोबाइल नंबरों की सूची होगी।