कैलाशपति धाम में विधि विधान से प्रतिदिन हो रहा है रुद्राभिषेक
रायगढ़। रायगढ़ के पंडरीपानी स्थित कैलाशपति धाम में प्रतिवर्ष सावन माह में प्रतिदिन विधि विधान से रुद्राभिषेक संपन्न होता है। इस बार भी यहां पर रुद्राभिषेक और उसके बाद भोले बाबा का श्रृंगार देखने के लिए भक्तगण दूर-दूर से पहुंच रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि सावन में रुद्राभिषेक का अपना महत्व है भक्तगण अपनी विभिन्न समस्याओं और मन्नतों को अपने मन में लिए बाबा का पूजा अर्चना करते हैं और भोलेनाथ ही ऐसे भगवान हैं जो अपने भक्तों पर बहुत शीघ्र प्रसन्न हो कर पूर्ण आशीर्वाद बरसाते हैं।
इस मंदिर की एक और खास बात यह है कि यह मंदिर वास्तु शास्त्र के अनुसार निर्मित है अतः यहां पर पूजा अर्चना करने वाले भक्तगण इस मंदिर से बहुत कुछ पाते हैं और एक बार जुड़ने के बाद वह अपनी श्रद्धा भक्ति और ईश्वर के प्रति अपने आस्था को समर्पित करते हुए यहां बार-बार आते हैं ।
सोमवार के दिन यहां जल चढ़ाने वालों का तांता लगा रहता है लोग अपनी श्रद्धा से जल दूध दही पुष्प मधुरस धतूरा एवं अन्य प्रकार के पूजन सामग्रियों को यहां समर्पित करते हैं । रुद्राभिषेक के बाद भोले बाबा का श्रृंगार और आरती यहां की अत्यंत विशिष्ट परंपरा है ऐसा कहा जाता है कि ऐसा श्रृंगार देश के बहुत ही कम मंदिरों में देखने को मिलता है।
जब भक्तगण श्रद्धा से ओतप्रोत श्रृंगार होते हुए देखते हैं तो उनकी आत्मा अत्यंत ही शुभ, शांति और सुकून का अनुभव करती है। सावन में भोले के प्रत्येक भक्त को यहां अवश्य आना चाहिए।