आयकर विभाग में उत्साह के साथ मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस
बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां
रायगढ़। आयकर विभाग रायगढ़ के प्रांगण में आयकर विभाग के अधिकारी कर्मचारी, सीए एसोसिएशन के सदस्य तथा आयकर प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के सदस्यों ने बहुत ही गर्मजोशी के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। सर्व प्रथम आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सभी ने तिरंगे के नीचे खड़े होकर देश को पूरी श्रद्धा के साथ सामूहिक राष्ट्रगान समर्पित किया , श्री विश्वास ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए देश के लिये शहीद हुए महान सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि यह महापर्व हमें उनके त्याग एवं बलिदान की याद दिलाता है।
आयकर अधिकारी वार्ड 1 सुनील कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि परिवर्तन प्रकृति का शाश्वत नियम है और हमें परिवर्तन को आत्मसात करते हुए जीवन जीना चाहिए उन्होंने आजादी के संघर्ष को याद करते हुए देश में हो रहे परिवर्तनों के बारे में बताया तथा आयकर प्रणाली में हो रहे नए परिवर्तनों और आधुनिक सूचना तकनीक एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ए.आई.के बारे में बताते हुए कहा कि अब जानकारी छिपा कर टैक्स चोरी करना संभव नहीं है। राष्ट्रहित में हमें सही सही टैक्स की गणना कर आयकर का भुगतान करना चाहिए।
सी.ए.एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित किया और सदन को नए सी.ए.सदस्यों से परिचय कराया।
कुमारी प्राची भोय, काव्या, तान्या एवं आद्या पांडे ने वंदे मातरम गीत की प्रस्तुति दी . कुमारी आराध्या पांडे, अरिहंत एवं सक्षम कुमार ने आजादी के महापर्व पर भाषण प्रस्तुत किया। बच्चों की शानदार प्रस्तुति पर सभी ने उनका उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर में शहर के वरिष्ठ सी ए संतोष टिंबरेवाल, आलोक अग्रवाल, संजय सोनी, दिनेश अग्रवाल ,सुनील अग्रवाल ,अरुण अग्रवाल एवं अन्य सदस्य, आयकर सलाहकार संघ के सचिव हीरा मोटवानी , ईश्वर पटेल, शिव बेहरा, अमित जैन, संतोष आदित्य एवं अन्य सदस्यों के साथ आयकर विभाग के कर्मचारी जयंत भोय, संजीव पांडेय राजेश कुमार एवं संतु राम यादव उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम का संचालन आयकर निरीक्षक देवनारायण नायक द्वारा किया गया।