छत्तीसगढ़ रायगढ़ के एक्सिस बैंक में दिनदहाड़े डकैती
रायगढ़। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ के एक्सिस बैंक मेंआज मंगलवार सुबह 9:30 बजे के आसपास दिनदहाड़े 6 से 7 डकैत चाकू एवं कट्टे की नोक पर बैंक के 5 करोड़ 62 लाख लेकर फरार हो गए।
6 से 7 की संख्या में डकैत तीन मोटर साइकिल पर आए थेऔर ग्राहक की तरह बैंक में एक-एक करके घुसे फिर सबसे पहले उन्होंने चाकू एवं कट्टे की नोक पर स्टाफ को एकत्रित किया और मैनेजर को मैनेजर रूम से धकेलते हुए स्टाफ के पास लेकर आए इस बीच में मैनेजर द्वारा विरोध करने पर उसकी जांच पर चाकू मार दिया जिससे वह घायल हो गए। डकैतों ने तीन बैग में ठूंस ठूंस कर नोट भर लिएऔर बड़े ही आराम से बैंक से बाहर निकाल कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों बैग एक ही मोटरसाइकिल पर लाद कर फरार हो गये। उल्लेखनीय है कि सुबह सिक्योरिटी गार्ड भी ड्यूटी पर नहीं था डकैती के बाद बैंक के द्वारा 112 नंबर पर पुलिस को खबर की गई खबर मिलते ही आनन् -फानन में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद सबसे पहले मौके पर पहुंचेऔर फिर धीरे-धीरे पुलिस की टीम ने बैंक कोअपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने अपनी कार्यवाही तुरंत प्रारंभ करते हुए पूरे जिले में नाकाबंदी तथासंलग्न राज्यों को खबर करते हुए संलग्न राज्यों केसीमावर्ती जिलों में भी नाकेबंदी कराई। यहां पर पुलिस डॉग भी पहुंचा और वह भी संजय मैदान तक जाकर खड़ा हो गया बाद में पता चला कि ग्राम बनहर के पास मोटरसाइकिल छोड़ कर लुटेरे भाग निकले हैं। अभी तक इसके बाद कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है पुलिस की नाकेबंदी जारी है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि शीघ्र ही उनके हाथ पुख्ता सुराग लगेगा बैंक के आसपास के दुकानों के सीसीटीवी कैमरे में भीडकैतों की कार्यवाही कैद हुई है। कुछ सीसीटीवी फुटेज समाचार के साथ आप देख रहे हैं।