FRONT FACE News
Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

म्यूचुअल फंड में केवाईसी को अपडेट और सत्यापित करना आवश्यक -रतन मोटवानी 

म्यूचुअल फंड में केवाईसी को अपडेट और सत्यापित करना आवश्यक -रतन मोटवानी

रायपुर ।  म्युचुअल फंड निवेश में केवाईसी यानि ( अपने ग्राहक को जाने) अत्यंत आवश्यक है ।  मान लीजिए आपके व्यक्तिगत सूचनाओं में बदलाव हुए हैं जैसे नाम, उपनाम, आधार, पेन डिटेल, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी वगैरह तब आपको केवाईसी संशोधन एवं अद्यतन प्रक्रिया से गुजरना होगा । और आपको स्वयं या फिर अपने निवेश सलाहकार की मदद से इसे अपडेट करना ही चाहिए । यह इसलिए भी आवश्यक है ताकि आपके फोलिओ में निवेश एवं लेनदेन निर्बाध गति से चलता रहे ।
रायपुर के निवेश सलाहकार रतन मोटवानी ने बताया कि वर्तमान में म्युचुअल फंड नियमों में संशोधन के साथ ही वृहद  स्तर पर इसकी प्रक्रिया जारी है । ऐसे में आपको अपने निवेश सलाहकार से मिलना और आवश्यक प्रपत्र मुहैया कराकर केवाईसी अपडेट करना और फिर उसे सत्यापित करना अत्यंत आवश्यक है । यदि आपका निवेश सलाहकार आपके माध्यम से इसे पूर्व में ही संपन्न कर चुका है तो अब इसकी आवश्यकता नहीं है ,पर यदि परिवर्तन अपडेट नहीं हुए हैं तो तत्काल निवेश सलाहकार से संपर्क करें । उक्त हेतु आपको ई आधार, की आवश्यकता होगी जिससे एक ही बार में प्रत्येक म्यूचुअल फंड हाउस में के वाई सी अपडेट हो जायेगी परन्तु यदि आप अलग अलग फंड हाउस में पृथक पृथक के वाई सी अपडेट करना चाहें तो आधार ,पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर से जारी पत्र, इनमें से कोई एक आवश्यक है साथ ही एक वैध  मोबाइल नंबर, ईमेल, पैन कार्ड, और फोटो की आवश्यकता है। कृपया ध्यान दें पैन कार्ड और आधार कार्ड आपस में लिंक होने चाहिए अन्यथा लिंक होने के बाद ही यह प्रक्रिया पूर्ण होगी।और पैन आधार में नाम की स्पेलिंग एक जैसी (सेम टू सेम) होनी चाहिये ।
Front Face News
Author: Front Face News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

[espro-slider id=160]

लाइव क्रिकट स्कोर

Gold Price


Gold price by GoldBroker.com

राशिफल

× How can I help you?