हेल्थ क्लेम सेटलमेंट में एचडीएफसी अर्गो  की सेवाएं सराहनीय – चंदन मोटवानी

हेल्थ क्लेम सेटलमेंट में एचडीएफसी अर्गो  की सेवाएं सराहनीय – चंदन मोटवानी
बाकू सम्मेलन में हुए सम्मानित
रायगढ़ ।  वर्तमान समय में हेल्थ इंश्योरेंस के प्रति जागरूकता बढ़ी है अब मध्यम वर्गीय परिवार भी स्वास्थ्य बीमा की जरूरत  को महसूस कर रहा है।  ऐसे में यह देखना आवश्यक है की कौन सी कंपनियां हेल्थ इंश्योरेंस के बाद अपने बीमा धारकों को क्लेम सेटलमेंट में कितनी तेज सेवाएं दे पाती है।  मुझे यह कहते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है की एचडीएफसी अर्गो  की सेवाएं सराहनीय रही है।  रायगढ़ के जाने-माने वित्तीय सलाहकार मोटवानी कंसल्टेंसी के स्वास्थ्य बीमा सलाहकार चंदन मोटवानी ने एचडीएफसी अर्गो  के बाकू कन्वेंशन 2025 में अपने विचार व्यक्त करते हुए आगे कहा की स्वास्थ्य बीमा आज  आवश्यकता बन गया है।  हर घर में हर व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा अवश्य लेना चाहिए।  उल्लेखनीय है कि चंदन मोटवानी को 2023 के डायमंड क्लब की सदस्यता के साथ इस सम्मान समारोह में आमंत्रित किया गया था ।  जहां एचडीएफसी अर्गो के रिटेल और मार्केटिंग हेड सचिन सिंघल द्वारा उन्हें मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान रिटेल बिजनेस हेड हितेश बिरानी भी मौजूद रहे ।  इस सम्मेलन में पूरे देश से लगभग 750 से अधिक स्वास्थ्य बीमा सलाहकारों  को आमंत्रित किया गया था ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पूर्व क्रिकेटर , पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू थे जिन्होंने अपने विशिष्ट शैली में उपस्थित सदन को प्रेरणादायक भाषण से मंत्र मुग्ध कर दिया।  उन्होंने बताया कि स्वयं को लगातार चुनौती देना सफलता की कुंजी है और किस तरीके से हम स्वयं को नियमित रूप से अपने ज्ञान के माध्यम से अपडेट कर सकते हैं ।  उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों की कुछ कहानियां भी साझा की जिससे उपस्थित सदन को उन्हें जानने का अवसर मिला ।
चंदन मोटवानी ने बताया कि उनके चाचा जवाहर मोटवानी और बड़े भाई रतन मोटवानी के मार्गदर्शन में उन्होंने स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में अपना स्थान बनाया है। उन्होंने इस सम्मान पर  अपने समस्त पॉलिसी धारकों का आभार प्रकट करते हुए उनके उज्जवल एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की है ।
Front Face News
Author: Front Face News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

[espro-slider id=160]

लाइव क्रिकट स्कोर

Gold Price


Gold price by GoldBroker.com

राशिफल

× How can I help you?