विवाद से विश्वास स्कीम में आवेदन कर चुके करदाताओं को मिलेगा योजना का लाभ- सुनील कुमार सिंह 

विवाद से विश्वास स्कीम में आवेदन कर चुके करदाताओं को मिलेगा योजना का लाभ- सुनील कुमार सिंह 
  
सही और समय पर टैक्स कंप्लायंस और विवाद से विश्वास विषय पर कार्यशाला
रायगढ़ । आयकर विभाग रायगढ़ द्वारा दिनांक 28 जनवरी को कार्यालय परिसर में सफाई स्वच्छता अभियान के पश्चात  दिनांक 30 जनवरी 2025 को करेक्ट एंड टाइमली टैक्स कंप्लायंस और विवाद से विश्वास विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। दोपहर एसईसीएल महाप्रबंधक कार्यालय के सभागृह में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ आयकर अधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं आयकर सलाहकार संघ रायगढ़ के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल एवं सचिव हीरा मोटवानी ने करेक्ट एंड टाइमली टैक्स कंप्लायंस विषय पर आयोजित कार्यशाला में आयकर से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।
आयकर अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि वेतन भोगी कर्मचारी का टीडीएस नियोक्ता द्वारा उसी के दिए गणना पत्रक के अनुसार समय पर काट लिया जाता है इसके बाद करदाता  रिफंड का दावा करता है तो वह संदेह  की घेरे में आ जाता है ।हमें विभिन्न स्रोतों से प्राप्त आय को अपने वेतन में सम्मिलित करते हुए डीडीओ को रिपोर्ट करना चाहिए और उसके अनुसार टीडीएस की कटौती करवानी चाहिए । उन्होंने कहा कि सही भरो टैक्स रहो रिलैक्स।
अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल सभा को आयकर से संबंधित कई बातों की जानकारी दी उन्होंने कहा कि कई प्रैक्टिशनर आपको रिफंड दिलाने का दावा कर आपसे गलत रिटर्न दाखिल करवाते हैं और आपको विभाग द्वारा रिफंड भी मिल जाता है परंतु यही रिफंड आपके लिए बाद में परेशानी का सबब  बन जाता है । कर सलाहकार  हीरा मोटवानी बताया कि विभाग द्वारा लगभग 90000 से अधिक वेतन भोगी करदाताओं की जांच की गयी  जिन्होंने अपने कर विवरणी पर रिफंड का दावा किया था और कुछ ने रिफंड ले लिया था जिन्हे विभाग द्वारा पत्र मिलते ही उसमें से अधिकांश लोगों ने अपनी संशोधित आयकर विवरणी दाखिल कर लगभग 1070 करोड़ के रिफंड दावा को वापस लेते हुए अपने कर का भुगतान कर दिया । कार्यशाला में आयकर अधिकारी के के पुरोहित आयकर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह एसईसीएल के जीएम आलोक सिंह ठाकुर एवं  जीएम सत्यकाम आनंद के साथ काफी संख्या में कर्मचारी गण उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन करते हुए आयकर अधिकारी देवनारायण नायक ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
द्वितीय सत्र में छ ग चेंबर ऑफ कॉमर्स ,सी ए एसोसिएशन तथा आयकर सलाहकार संघ  के साथ विवाद से विश्वास स्कीम पर चर्चा करते हुए आयकर अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उन करदाताओं के मामले जो आयुक्त अपील , आयकर ट्रिब्यूनल या किसी भी न्यायालय में पेंडिंग है वे इस योजना का लाभ लेते हुए केवल कर भुगतान कर ब्याज और पेनाल्टी से बच सकते हैं । ऐसे करदाता जो पहले विवाद से विश्वास स्कीम में आवेदन किए थे और किसी कारणवश  कर का भुगतान नहीं कर पाए वे भी भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
सी ए आलोक अग्रवाल ने सभा को करेक्ट एंड टाइमली टैक्स कंप्लायंस तथा अनुचित रिफंड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कई लोग डिपार्टमेंट के पेपर लेस रिटर्न के कारण कई प्रकार के अनुच्छेद कटौतियों का लाभ लेते हुए अनुचित ढंग से रिफंड ले रहे हैं इस प्रकार के लोग देर सबेर जांच की कार्यवाही में आ जाते हैं और उन्हें बाद में अतिरिक्त कर का भुगतान करने के साथ परेशानी का सामना करना पड़ता है।
सभा को बाबूलाल अग्रवाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष छ ग  चेंबर ऑफ कॉमर्स  सुशील रामदास अग्रवाल एवं  हीरा मोटवानी  ने भी संबोधित किया । कार्यशाला में  नंदकिशोर अग्रवाल , शक्ति अग्रवाल ,गोपी सिंह ठाकुर ,जीडी अग्रवाल , विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी एवं रायगढ़ सारंगढ़ एवं खरसिया से आए व्यापारी, कर सलाहकार ,सी ए ,आयकर विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण सम्मिलित हुए।  कार्यक्रम का संचालन आयकर अधिकारी देवनारायण नायक ने किया ।
Front Face News
Author: Front Face News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

[espro-slider id=160]

लाइव क्रिकट स्कोर

Gold Price


Gold price by GoldBroker.com

राशिफल

× How can I help you?