म्यूचुअल फंड के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश अधिक सुरक्षित-नीरज कुमार
रायगढ़। म्युचुअल फंड के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश करना शेयर बाजार में सीधे निवेश से ज्यादा सुरक्षित है। जब हम तुलनात्मक दृष्टिकोण से इसका विश्लेषण करते हैं तो हम देखते हैं कि शेयर मार्केट में सीधे किया गया निवेश बाजार के कमजोर प्रदर्शन पर जिस तेजी से नीचे आता है उतना म्युचुअल फंड के माध्यम से किया गया निवेश तुलनात्मक दृष्टि से अपनी मजबूती को बरकरार रखता है। इसलिए जब भी किसी व्यक्ति को शेयर मार्केट में निवेश करना हो तो उसका सर्वोत्तम साधन म्युचुअल फंड है जिसमें उसे जोखिम कम होने के साथ-साथ निवेश को औसत करने का मौका मिलता है । जिससे उसका निवेश अधिक सुरक्षित रहता है। उक्त बातें आइसीआइसीआइ म्युचुअल फंड मुंबई के वरिष्ठ प्रोडक्ट विशेषज्ञ नीरज कुमार ने मोटवानी फिनसर्व द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान निवेशकों को संबोधित करते हुए कहीं ।


इस अवसर पर मोटवानी फिनसर्व के डायरेक्टर जवाहर मोटवानी जो कि निवेश की दुनिया के जाने-माने विश्लेषक हैं ने कहा कि मैंने अपने व्यावसायिक जीवन में ऐसे कई उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन जब-जब भी तथ्यों और वास्तविकता से परे मार्केट उठना शुरू होता है तो एक समय के बाद उसे वापस लौटना ही होता है। लेकिन जब यह दौर समाप्त होता है तब धीरे-धीरे शेयर बाजार अपने सही आकलन के अनुसार अपनी सही ऊंचाई दर्ज करने में सफल रहता है। इसलिए इस गिरावट को एक अवसर के रूप में देखना चाहिए और यदि किसी के पास अतिरिक्त धन हो तो उसे इस मार्केट में धीरे-धीरे निवेश करते रहना चाहिए जिसका दूरगामी परिणाम अत्यंत ही सुखद का होगा। उन्होंने कहा कि मानव स्वभाव है जब शेयर बाजार गिरने लगता है तो लोग अपना निवेश निकाल लेते हैं और जब शेयर मार्केट अपने उच्चतम शिखर को छूता है तब लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं जबकि होना इसका उल्टा चाहिए जब शेयर बाजार नीचे की हो रहा है तो हमें निवेश के लिए तैयार रहना चाहिए और जब शेयर मार्केट प्रतिदिन अपने उच्चतम शिखर को छू रहा हो तब अपने आवश्यकता अनुसार अपनी पूंजी को शेयर मार्केट से तरलता में परिवर्तित कर लेना चाहिए।


रोटरी क्लब का रायगढ़ स्टील सिटी के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में निवेशकों एवं भावी निवेशकों ने हिस्सेदारी की और म्युचुअल फंड के विभिन्न योजनाओं को भली भांति समझा,


म्युचुअल फंड की सर्वाधिक पॉपुलर स्कीम सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान पर विशेष चर्चा की गई ,कार्यक्रम में मोटवानी फिनसर्व के डायरेक्टर मानिक मोटवानी, युवा निवेश एवं स्वास्थ्य बीमा सलाहकार चंदन मोटवानी,रोटरी क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल सचिव संजय बेरीवाल कार्यक्रम प्रभारी प्रीतपाल टुटेजा, संजय सोनी विनोद बट्टीमार , कमलेश अग्रवाल,अरविन्द गर्ग, श्री नायडू सहित क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्थित दर्ज की गई।

