देश हित के लिये कार्य करना स्वतंत्रता के प्रति हमारा दायित्व  – अनिल बोकाड़े 

देश हित के लिये कार्य करना स्वतंत्रता के प्रति हमारा दायित्व  – अनिल बोकाड़े 

रायगढ़ । आयकर कार्यालय रायगढ़ के प्रांगण में ७९ वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। आयकर अधिकारी वार्ड 1 रायगढ़ अनिल बोकाड़े, आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास, आयकर अधिकारी के के पुरोहित के द्वारा ध्वजारोहण एवं सभी उपस्थित जनों के समवेत स्वर में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, तत्पश्चात भारत की आजादी में योगदान देने वाले महान सपूतों एवं देश की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया गया ।

आयकर अधिकारी अनिल बोकाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि वर्षों की दासता के बाद आज के दिन हमें आजादी मिली थी। हम उन महान वीरों के बलिदान को नमन करते हैं । देश हित के लिये कार्य करना स्वतंत्रता के प्रति हमारा दायित्व है। हमें देशहित में अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पालन करना चाहिए।

आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत तमाम विषमताओं के बावजूद भी विकास के पथ पर अग्रसर है आज  हमारे आसपास युद्ध और अशांति का माहौल है परंतु वहीं पर भारत अनेकता  में एकता का परिचय देते हुए विकास के नए सोपान गढ़ते जा रहा है। और विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तत्पर है।  हमें इस तरह से प्रयास करना चाहिए कि हम अपने विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त कर सकें एवं पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन कर सके।

आयकर सलाहकार संघ के अध्यक्ष  बाबूलाल अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन हमें शहीदों एवं उनके परिवारों को याद करना चाहिए और उनका आभार मानना चाहिए।  हमें सदैव उन शहीदों के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए, एवं उनके परिवारों का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने आजादी के आंदोलन में सहभागिता निभाई थी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में  रायगढ़ के योगदान का भी जिक्र किया ।

सीए आलोक अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन चिंतन का दिन है।  हमें राष्ट्रीय हित में अपने कार्यों के बारे में चिंतन करना चाहिए किस प्रकार हम अपने कर्मों से राष्ट्र महान से बना सकते हैं उस पर विचार करना चाहिए और हमेशा सत्य और ईमानदारी के मार्ग पर चल कर विकास की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।

आज के कार्यक्रम में बच्चों ने भी भाग लिया आरोही अग्रवाल ने बहुत प्रेरक देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया तो मास्टर सक्षम ने अपने भाषण में आजादी की लड़ाई के बारे में बताया वही तानया ने विकसित भारत के बारे में सभी को बताया सभी लोगों ने बच्चों के प्रस्तुति को सराहा एवं सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

आज के कार्यक्रम में आयकर सलाहकार संघ के सचिव हीरा मोटवानी, वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता जीडी अग्रवाल, प्रांजल तामस्कर, अमित मोदी, शिव बेहरा, पंकज गोयल, दीपक गर्ग, सुनील अग्रवाल, अरुण अग्रवाल ,संतोष आदित्य प्रकाश नामदेव , कार्यालय अधीक्षक राजेश कुमार, संजीव पांडे, कर सहायक सिंधु कुमार, प्रेमजीत कृष्ण, सुमित, संतूराम यादव, भागुराम, हुकम सिंह निषाद राजेंद्र, दिलीप, सहित आयकर परिवार के सभी सदस्य  कार्यक्रम में उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का संचालन आयकर अधिकारी देवनारायण नायक द्वारा किया गया।

Front Face News
Author: Front Face News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

[espro-slider id=160]

लाइव क्रिकट स्कोर

Gold Price


Gold price by GoldBroker.com

राशिफल