सिन्धी समाज की महिलाओं में कला के प्रति उत्साह सराहनीय – रंभा ठाकुर
रंगोली में खुशी अंबुवानी प्रथम ,रीना रोहरा द्वितीय, लवीना जे ठिया, गरिमा बत्रा तृतीय





रायगढ़। राष्ट्रीय सिंधी मंच (रजि) द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता और आरती थाली सजाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को एक खुशनुमा सादे समारोह में महिला विंग प्रभारी श्रीमती पूनम मोटवानी और द्वारा आकर्षक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।



प्रतियोगिता में जहां खुशी अंबुवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं द्वितीय स्थान पर रीना रोहरा और तृतीय स्थान पर लवीना जेठिया,और गरिमा बत्रा रहीं ,शेष सभी प्रतिभागियों कोमल बूटानी ,चाहत कटारे, नैंसी खाशानी को सहभागिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।



इसी तरह आरती थाली सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रीना रोहरा द्वितीय जूही कटारिया तृतीय खुशी अंबुवानी और मायरा रोहरा तथा अंजलि लालवानी को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों लवली अंबुवानी, प्रिया अंबुवानी, गरिमा बत्रा , दिशा तलरेजा, मायरा रोहरा , रेशमा नानकानी, सौम्या रोहरा को सहभागिता पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महिला विंग प्रभारी पूनम मोटवानी ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष अपने समाज की महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिसमें रंगोली प्रतियोगिता का सभी प्रतिभागियों को बेसब्री से इंतजार रहता है इस बार आरती थाली सजाओ प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसे महिलाओं ने बहुत पसंद किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती आशा पंजाबी ने कहा कि हर वर्ष कुछ नए सदस्य जुड़ रहे हैं और हमारा परिवार निरंतर बढ़ रहा है। हम चाहते हैं कि प्रतिमाह कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित हो ।
कार्यक्रम में निर्णायक मंडलमें शामिल जिले की जानी-मानी कला प्रशिक्षक एवं विशेषज्ञ रंभा ठाकुर ने कहा कि इस बार मुझे सिंधी समाज में निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया जिसकी मुझे अत्यंत प्रसन्नता है मेरे साथ साक्षी धामनानी, आरती जगवानी, आस्था रोहरा और स्वयं जेठानी ने बहुत अच्छा साथ दिया। समाज में उत्साह बहुत है मैं चाहती हूं कि समाज की महिलाओं और युवतियों को आगे आना चाहिए जिससे एक स्वस्थ और सहयोगी परंपरा बनी रहे।मैं सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।
कार्यक्रम में दीपा अंबुवानी ,और अंजली लालवानी का सराहनीय योगदान रहा।







